जन्माष्टमी पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, CM नीतीश बोले.. कोरोना के कारण सचेत रहना ज़रूरी

जन्माष्टमी पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, CM नीतीश बोले.. कोरोना के कारण सचेत रहना ज़रूरी

PATNA : देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, जिसे रात को 12 बजे खोला जाता है. क्योंकि इसी वक्त कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था, ऐसा माना जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार समेत कई दिग्गजों ने लोगों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं. 


राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट के जरिये देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है- जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।  यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे। 


प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है- Greetings to you all on the auspicious occasion of Janmashtami. आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! 



वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ लोगों को सचेत रहने के लिए भी कहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कोरोना संक्रमण के कारण सचेत रहना आवश्यक है।