डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कार्यभार संभाला, बोले...रोजगार और उद्योग पर फोकस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Nov 2020 04:32:20 PM IST

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कार्यभार संभाला, बोले...रोजगार और उद्योग पर फोकस

- फ़ोटो

PATNA: विभाग बंटवारे के बाद बिहार के नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने वित्त विभाग पहुंचे और अपना कार्यभार संभाल लिया. उनकी रणनीति क्या होगी इसको लेकर भी उन्होंने पहले ही दिन खुलासा किया है. 

रोजगार पर फोकस

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार कैसे मिल सके और यहां पर उद्योग कैसे लगे इस पर उनको काम करना है. इसको लेकर सभी के साथ बैठक करेंगे और समीक्षा करेंगे. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसको लेकर वह सीएम नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर काम करेंगे और बिहार को आत्मनिर्भर बनाना हैं. 

कई अहम विभाग का जिम्मा

तारकिशोर प्रसाद के पास कई महत्वपूर्ण विभाग है. इसमें  वित्त मंत्री, वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास एवं आवास विभाग भी दिया गया है. जैसे ही विभाग में पहुंचे अधिकारियों ने नए डिप्टी सीएम का स्वागत किया. बता दें कि चुनाव में आरजेडी के 10 लाख रोजगार देने के दावे पर बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. अब बीजेपी फिर से सत्ता में लौट आई है. ऐसे में सबकी नजर टिकी हुई है कि बीजेपी अपने वादे को कब पूरा करती है.