1st Bihar Published by: Updated Wed, 31 Mar 2021 10:47:17 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : मंगलवार को डिप्टी सीएम रेणु देवी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की गाड़ी से चनपटिया के रमपुरवा निवासी सुधांशु शुक्ला की भी मौत हो गई जिसके बाद से ही वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने बेतिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और रेणु देवी के खिलाफ खूब नारेबाजी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक सुधांशु शुक्ला अपने निजी काम से बगहा आये हुए थे. तभी डिप्टी सीएम रेणु देवी का काफिला वहां से गुजरा जिसमें पुलिस वैन की टक्कर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार सुधांशु शुक्ला से हो गई. वहीं इस घटना में सुधांशु शुक्ला की मौत हो गई जिसके बाद आज सुबह से लोग कुमारबाग चौक के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराने में जुटी हुई है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
लोगों की मांग है कि रेणु देवी पर 'हिट एंड रन' का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. लोगों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक मामले पर लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं और चाह रहे हैं कि किसी तरह मामला रफा दफा हो जाए लेकिन जब तक उपमुख्यमंत्री खुद लोगों के बीच नहीं आ जाती हैं तब तक इस जाम को नहीं हटाया जाएगा. वहीं लोगों ने कहा कि प्रशासन भी उनकी किसी तरह की मदद नहीं कर रहा है.