1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Apr 2022 01:31:41 PM IST
- फ़ोटो
DEOGHAR : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है झारखंड के देवघर से जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोग की दर्दनाक मौत हो गई है. देवघर जमुनिया के पास स्कार्पियों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे गाड़ी में सवार 6 लोगों में से 4 की मौत मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी बिहार के कटिहार से बाबाधाम पूजा करने जा रहे थे. तभी जमुनिया के पास स्कार्पियों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद इलाके में लोगों भीड़ जमा है.
मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर पहले कटिहार से देवघर आ रही स्कॉर्पियो मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस स्कॉर्पियो में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौत की हो गयी. सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. वहीं ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
