देवघर के बाद पटना पहुंचे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

देवघर के बाद पटना पहुंचे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

PATNA: देवघर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे हैं। वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे बिहार विधानसभा भवन जाएंगे। जहां बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में वे शामिल होंगे। 


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करेंगे और कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 


पीएम मोदी विधानसभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी लोकार्पण करेंगे। स्मारिका में शताब्दी समारोह के सभी चरणों का विवरण होगा। प्रधानमंत्री विधानसभा में स्थापित होने वाले नये संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। इस संग्रहालय में विभिन्न गैलरी होगी जो बिहार में लोकतंत्र के उद्भव व विकास से संबंधित होगी।