PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां 40 नियोजित शिक्षकों बर्खास्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित हुई है. 6 जिलों के DEO ने मैट्रिक परीक्षा में गायब रहने वाले नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों को लिस्ट भेजी है. दो-तीन दिनों में इन पर नियोजन इकाइयां कार्रवाई कर सकती हैं.
मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी से गायब रहने वाले 200 से अधिक नियोजित शिक्षकों को को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं. बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पटना जिले के नियोजित शिक्षक शामिल हैं. बर्खास्तगी के लिए चिह्नित 40 में से 23 शिक्षक पटना जिले के हैं. इसी तरह पटना जिले के 117 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं. ये कवायदें 17-22 फरवरी के बीच प्रस्तावित की गई हैं. फिलहाल इस मामले में नियोजन इकाइयां सीधे तौर पर निर्णय लेने जा रही हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 24 से 29 फरवरी तक सभी डीइओ और डीपीओ अनिवार्य तौर पर जिला मुख्यालय पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया है. दरअसल मूल्यांकन कार्य को देखते हुए ये निर्देश दिये गये हैं. वे केवल उसी शर्त पर मुख्यालय छोड़ सकते हैं, जब उन्हें काेर्ट और लोकायुक्त में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति देनी हो. 25 फरवरी से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. मूल्यांकन निदेशकों को बताया गया है कि ऐसे शिक्षक मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देते हैं, उनकी सूची तत्काल भेजें. उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है. उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी और एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था भी की गयी है.