DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। झारखंड विधानसभा चुनाव में सबक लेने के बाद बीजेपी ने अब सहयोगी दलों के साथ सीट बटवारा करना ही बेहतर समझा है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जेडीयू और एक सीट एलजेपी को देने की घोषणा की है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह ऐलान किया है।
दिल्ली में सीटों के एलान के साथ ही फर्स्ट बिहार की खबर पर भी मुहर लग गयी है जिसमें हमने बताया था कि बीजेपी दिल्ली में नीतीश कुमार को दो सीटें देने के लिए तैयार है। हमने आपको बताया था कि बुराडी और संगम विहार की सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है। दोनों सीटों पर बिहारी वोटरों की तादाद अच्छी खासी है। वैसे रोचक बात ये है कि जेडीयू ने बीजेपी से 17 सीटों की मांग रखी थी। इसके बाद बीजेपी ने उसका नोटिस लेना ही बंद कर दिया था।लेकिन दिल्ली के जदयू नेता जान रहे थे कि जमीनी हकीकत क्या है।लिहाजा भाजपा को मनाने की लगातार कोशिशें की जा रही थी। दो दिन पहले जेडीयू ने बीजेपी से चार सीट देने की मांग रखी थी।
माना ये जा रहा है कि बीजेपी सहयोगी पार्टियों को तरजीह नहीं देने के आरोपों से परेशान थी। महाराष्ट्र में शिवसेना साथ छोड़ गयी तो झारखंड में आजसू। लिहाजा सहयोगी पार्टियों को मैसेज देने के इरादे से पार्टी ने जेडीयू के लिए दो सीटें छोड़ने का एलान किया है जबकि एलजेपी के लिए भी एक सीट छोड़ी है।
बीजेपी के इस एलान के साथ ही नीतीश की पार्टी शायद दिल्ली में खाता खोलने में सफल हो जाये।दिल्ली में पैर जमाने का सपना नीतीश कुमार काफी दिनों से देख रहे हैं। वे दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनाव के साथ साथ नगर निगम तक का चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन कभी इज्जत बचाने लायक भी वोट नहीं मिल पाया। नीतीश कुमार खुद कई दफे दिल्ली जाकर बिहारियों की मीटिंग कर चुके हैं। पांच महीने पहले भी नीतीश दिल्ली के बदरपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ये एलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव को उनकी पार्टी मजबूती से लड़ने जा रही है।
वहीं सीटों के एलान से पहले ही आज ही दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इसमें सबसे बड़ी बात है कि प्रशांत किशोर को जदयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। पीके दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का चुनाव कैंपेन चला रहे हैं। लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार, बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, ललन सिंह समेत 20 नेता शामिल हैं।