PATNA: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज राजद ने चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राजद दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब तक गठबंधन नहीं हो पाया है. इस बीच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बुराड़ी सीट पर राजद और जदयू की आमने सामने टक्कर होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में बिहार के रहने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है.
ये उम्मीदवारों को दिया टिकट
राजद ने बुराड़ी से प्रमोद त्यागी, किरारी से मो. रियाजुद्दीन खान, उत्तमनगर से शक्ति कुमार बिसनोई और पालम से निर्मल कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह राजद की पहली सूची है.
8 फरवरी को चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी. जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.