JDU ने प्रशांत किशोर को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया, दिल्ली में केजरीवाल के बनकर रह गए PK

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 02:40:23 PM IST

JDU ने प्रशांत किशोर को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया, दिल्ली में केजरीवाल के बनकर रह गए PK

- फ़ोटो

PATNA: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें सबसे बड़ी बात है कि प्रशांत किशोर को जदयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है. पीके दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का चुनाव कैंपेन चला रहे हैं. लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार, बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, ललन सिंह समेत 20 नेता शामिल हैं. 


20 स्टार प्रचारकों में सीएम के अलावे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, कई सांसदों को शामिल किया गया हैं. बिहार मंत्रिमंडल के चार मंत्री को भी जगह दिया गया हैं. इसके अलावे भी कई जदयू नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. लेकिन पीके को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में जदयू बीजेपी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है. जदयू ने 17 सीटें मांगी थी, लेकिन बीजेपी इसको लेकर तैयार नहीं थी. बताया जा रहा है कि जदयू को गठबंधन में दो सीटें मिल सकती है. इसमें से बुराडी और संगम विहार है. दोनों सीटों पर बिहारी वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. 

फरवरी को चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी. जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.