दिल्ली से आए प्रवासी सबसे ज्यादा संक्रमित निकले, महाराष्ट्र-गुजरात से आनेवाले दूसरे और तीसरे नंबर पर

दिल्ली से आए प्रवासी सबसे ज्यादा संक्रमित निकले, महाराष्ट्र-गुजरात से आनेवाले दूसरे और तीसरे नंबर पर

PATNA : प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. बिहार में हर दिन लगभग डेढ़ सौ के आसपास कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार की तरफ से जो आंकड़ा जारी किया गया है. उसके मुताबिक अब तक 652 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा तादाद दिल्ली से आए प्रवासी मजदूरों की है.


दिल्ली से आने वाले अब तक 221 प्रवासी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र महाराष्ट्र से आने वाले कुल 143 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गुजरात से आने वाले 130 प्रवासियों को संक्रमित पाया गया है. इन तीन राज्यों के बाद हरियाणा चौथे नंबर पर है. हरियाणा से आए 40 लोग अब तक कोरोना  पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल से आए 35, उत्तर प्रदेश से आए 30, राजस्थान से आए 15 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं.


बिहार में प्रवासियों की वापसी से संक्रमण के आंकड़े बढे हैं. इस बात से को इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि 3 मई के बाद वापस आए 594 प्रवासी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 198 मामले सामने आए हैं. बिहार में 17 मई को कुल 20024 सैंपल की जांच की गई थी. जिनमें 148 के पॉजिटिव पाए गए.