दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार, बीजेपी नेताओं से आज होगी मुलाकात, आज ही होंगे इंग्लैंड रवाना

दिल्ली पहुंचे CM नीतीश कुमार, बीजेपी नेताओं से आज होगी मुलाकात, आज ही होंगे इंग्लैंड रवाना

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंच गए। वहां से वे गुरुवार की शाम विदेश दौरे पर जाएंगे। वह इंग्लैंड की यात्रा करेंगे। उनके साथ इस दौरे पर जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा समेत कुछ चुनिंदा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली में एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात करने की भी संभावना है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वे बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। इस दौरान सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, मीटिंग का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। लंदन में वे साइंस सिटी देखेंगे और कुछ समारोह में भी शामिल होंगे। वे वहां प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात करेंगे। नीतीश का स्कॉटलैंड जाने का भी कार्यक्रम है। वहां भी कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और निवेशकों को बिहार आमंत्रित करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश करीब एक हफ्ता विदेश में बिताएंगे उसके बाद वापस वो बिहार आएंगे। 


वहीं, इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने की संभावना है। इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के बीच बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने में अब चंद दिन ही बचे हैं और एनडीए में सीट बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है।इसलिए, ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश  बाहर जाने से पहले इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं से चर्चा कर सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल कर सकते हैं।


आपको बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में बिहार की सीटों का अभी तक एलान नहीं हुआ है। इस बीच चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में नाराजगी की बात सामने आ रही है। इससे एनडीए में भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसता दिख रहा है। हालांकि एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं का कहना है कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। बिहार के सभी सीटों पर जीतना लक्ष्य है।