दिल्ली पहुंचने पर बोले तेजस्वी, लालू के शरीर में मुवमेंट नहीं है, तीन जगह हुआ है फ्रैक्चर

दिल्ली पहुंचने पर बोले तेजस्वी, लालू के शरीर में मुवमेंट नहीं है, तीन जगह हुआ है फ्रैक्चर

DESK: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं। उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ गई हैं। लालू को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। कुछ देर पहले ही डॉक्टरों की टीम के साथ लालू दिल्ली रवाना हुए हैं। इससे पहले राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और राजश्री दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में पहुंचने के बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की है। लालू के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को राबड़ी देवी ने यह मैसेज दिया कि वे परेशान ना हो। लालू यादव का इलाज चल रहा है वे जल्द ठीक हो जाएंगे। सब कोई यह दुआ करें की लालू जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। 


वही दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा। एम्स में पहले भी उनका इलाज चल रहा था। एम्स के डॉक्टर पिता की बीमारी को अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स में एडमिट कराएंगे। 


तेजस्वी ने कहा कि घर में गिरने के कारण तीन जगह पर फ्रैक्चर हुआ है। बॉडी में मुवमेंट नहीं है। कई सारी दवाईयां चल रही है यहां के डॉक्टर हिस्ट्री जानते है इसलिए एम्स लाएं है। सबसे पहले चेकअप होगा फिर उनका इलाज शुरू किया जाएगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि डॉक्टर की सलाह के बाद वे पिताजी को सिंगापुर ले जाएंगे।


दिल्ली में पहुंचने के बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की है। लालू के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को राबड़ी देवी ने यह मैसेज दिया कि वे परेशान ना हो। लालू यादव का इलाज चल रहा है वे जल्द ठीक हो जाएंगे। सब कोई यह दुआ करें की लालू जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।