दिल्ली-NCR में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, दिन में छाया अंधेरा

दिल्ली-NCR में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, दिन में छाया अंधेरा

DELHI : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं।दिन में ही अंधेरा छा गया।देश की राजधानी दिल्ली में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई।बारिश से यातायात प्रभावित हुआ।घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।


तेज हवा के साथ हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर वालों ठंड का अहसास दिलाया। दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री ज्यादा यानि 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक आसमान पर बादल छाए रहेंगे और अधिक बारिश होने का अनुमान है।


राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी जारी बारिश से कृषि समृद्ध दोनों राज्यों के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इधर बिहार में भी शुक्रवार की शाम से ही लगातार बारिश हो रही है।