दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली-एनसीआर से आ रही है, जहां एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चार दिन में दूसरी बार धरती हिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली के अलावा देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।शाम 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।


दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक धरती हिलने से लोग सहम गए हैं और घरों से बाहर निकल गए। चार दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले बीते शुक्रवार की रात नेपाल में आए तेज भूकंप के कारण भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए थे।


रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल में ही था। इससे पहले नेपाल में शुक्रवार को रात 11:54 मिनट पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप 125 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए थे, जिससे एक हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।