दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, डर से बाहर निकले लोग

दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, डर से बाहर निकले लोग

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महससू किए गए है. डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए. 

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके शुक्रवार शाम 7 बजे महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम था.

दिल्ली में एक माह के अंदर आ चुके हैं कई झटके

दिल्ली में भी 15 मई को भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर 2.2 की तीव्रता था. दिल्ली का प्रीतमपुरा इलाका भूकंप का केंद्र था. 10 मई को भी दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी. भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. 13 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी.   12 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आय़ा था. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था.