दिल्ली-NCR में बारिश, कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

दिल्ली-NCR में बारिश, कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

DELHI: दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है वहीं कई इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गयी है।


दिल्ली में इस महीने पहले ही 103.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो मार्च महीने में सबसे अधिक है। लेकिन यह बारिश मैदानी इलाकों में किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है। खेतों में गेहूं की फसल खड़ी है और बारिश से फसल को काफी नुकसान पहले ही हो चुका है। कोरोना के कारण घर में कैद किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।


हालांकि दिल्ली में हुई बारिश से राजधानी को फायदा होगा। सुबह हुई बारिश से दिल्ली की हवा और साफ होगी। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर गाड़ियों ने नहीं चलने से दिल्ली की हवा लगातार साफ हुई है।एयर क्वालिटी इंडेक्स भी लगातार दूसरे दिन संतोषजनक श्रेणी (एक्यूआई 92) में बनी रही।