SUPAUL: दिल्ली के भजनपुरा में सुपौल जिले के रहने वाले 5 लोगों की मौत के बाद मल्हनी गांव के सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव पर रहने वाले परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है. इसकी जांच होनी चाहिए. अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
20 सालों से दिल्ली में रह रहे थे चौधरी
सदर थाना के मल्हनी गांव के रहने वाले शंभू चौधरी दिल्ली में करीब 20 सालों से रहकर अपने परिवार का गुजारा करता था .लेकिन अचानक मौत की खबर सुनकर सभी हैरत में हैं और परिवार वाले इस मौत को हत्या बता रहे है. इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. शंभू चौधरी शुरूआती दौर में जूस बेचने का काम करता था. लेकिन बीते कुछ महीने पहले वो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करने लगा था.
छोटे भाई ने दी मौत की सूचना
शंभू चौधरी की मौत होने की जानकारी उसके छोटे भाई ने आज फोन कर अपने घर पर दी. दरअसल कल ही मृतक शंभू चौधरी का छोटा भाई सुपौल से दिल्ली रवाना हुआ था. आज जैसे ही वो दिल्ली अपने भाई के घर के पास पहुंचा तो पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए. परिजनों ने बताया कि दिल्ली में मृतक शंभू चौधरी का साल,भांजा भी रहता है. लेकिन आज उसके छोटे भाई के पहुंचने पर ही उसे इस घटना की जानकारी मिल सकी है .जिसके बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. मृतकों में शंभू चौधरी ,उनकी पत्नी सुनीता देवी और उनके तीन बच्चे शामिल है.