शराब लेने के लिए लगी 2 किमी लंबी लाइन, मिलने की खुशी में झूमने लगा शख्स

शराब लेने के लिए लगी 2 किमी लंबी लाइन, मिलने की खुशी में झूमने लगा शख्स

DESK: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से शराब के दुकानों पर लंबी भीड़ लग रही है. दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शराब लेने के लिए 2 किमी तक लंबी लाइन लग गई. इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.

70 फीसदी सेस लगने के बाद भी उमड़ी भीड़

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के शराब पर 70 फीसदी सेस लगाने के बाद दिल्ली में शराब की कीमते बढ़ गई है. जिसके बाद भी कल्याणपुरी इलाके में शराब के लिए 2 किमी तक लंबी लाइन लग गई. करोल बाग में दिल्ली पुलिस शराब की दुकान के बाहर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है. दुकान में जाने से पहले लोगों के हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे हैं. शराब खरीदने में सबसे से अधिक युवा बेककार है. 


झूमने लगा शख्स

सिकंदराबाद के तिरुमलगिरी में शराब मिलने के बाद के बाद एक शख्स इतना खुश हुआ कि वह दुकान पर ही डांस करने लगा है. लाइन में लगे लोग उसका डांस देख रहे थे. इसके अलावे भी कई शहरों में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दुकान पर भीड़ कंट्रोल करने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर एक घंटे  में ही दुकान को बंद करा दिया गया.