दिल्ली में कल से BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

दिल्ली में कल से BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

DELHI: गुजरात में कल दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। इसी बीच बीजेपी ने मिशन 2024 को लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो जाएगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में पार्टी के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। 


सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। जहां बैठक का उद्घाटन करने के बाद पीएम बीजेपी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव को लेकर जरूरी टिप्स देंगे। दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।


इस बैठक में हाल के दिनों में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा होगी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रिपोर्ट बैठक में पेश करेंगे। दिल्ली के प्रभारी भी एमसीडी चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट देंगे। जबकि अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां के प्रभारी भी चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट पेश करेंगे। बता दें कि साल 2023 में देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड जैसे राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।