बिहार में निवेश के लिए दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट, कल निर्मला सीतारमन करेंगी उद्घाटन

बिहार में निवेश के लिए दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट, कल निर्मला सीतारमन करेंगी उद्घाटन

PATNA : बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कल दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पहल पर दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करेंगी। बिहार इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार ने उद्योग क्षेत्र में काफी तरक्की की है। प्रदेश के औद्योगिकीकरण की रफ्तार और बढ़े इसके लिए देश के बड़े निवेशकों को बिहार आमंत्रित कर रहे हैं। लंबे अंतराल के बाद बिहार इंवेस्टर्स दिल्ली में किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसका शुभारंभ करेंगी। 


इस मीट में देश के कई बड़े निवेशक शामिल होंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में लगातार इंडस्ट्रीज की दिशा में तरक्की देखने को मिली है और निवेशकों की पसंद अब बिहार बनते जा रहा है। एक साल के अंदर हमने बिहार में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम भी उठाए हैं और हमें उम्मीद है कि आगे निवेशकों का आकर्षण बिहार की तरफ और बढ़ेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार के पास अलग-अलग जिलों में 2800 एकड़ भूमि मौजूद है जिसे औद्योगिक क्षेत्र को दिया जा सकता है।