DELHI: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. शाह ने कहा कि चुनाव में गोली मारने की बात करना ठीक नहीं था. लेकिन राहुल गांधी का डंडे मारने वाला बयान भी सही नहीं था.
अनुमान निकला गलत
शाह ने कहा कि जो दिल्ली चुनाव को लेकर जो आंकलन था वह सही नहीं हो पाया. बीजेपी कोई भी चुनाव हारने या जीतने के लिए नहीं लड़ती है. वह केवल विचारधारा को लेकर लड़ती है. हार जीत कोई मायने नहीं रखता है.
पहली बार बीजेपी नहीं हारी है चुनाव
शाह ने कहा कि दिल्ली की चुनाव हारना कोई यह पहली बार बीजेपी के साथ नहीं हुआ है. इससे पहले भी बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में चुनाव हारे हैं. बीजेपी अपने विचारों के साथ मैदान में होती है. चुनाव हारने से ऐसा नहीं है कि लोगों ने बीजेपी की विचारधारा को लोगों ने स्वीकार नहीं किया है. जब कई राज्यों में चुनाव हारे तभी कहा था कि धारा 370 को हटाया जाएगा. शाह ने कहा कि जिस तरह से लोग शाहीन बाग के विचाराधारा की बात करते हैं तो हम भी अपने विचारधारा की बात करते हैं.