लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 'HAM' की बड़ी बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो रहा मंथन

लोकसभा चुनाव से पहले  दिल्ली में 'HAM' की बड़ी बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो रहा मंथन

PATNA : लोकसभा चुनाव से पहले राजधनी दिल्ली में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन आज नई दिल्ली में हो रहा है। दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में हो रहे इस अधिवेशन में पार्टी के कई नेताओं का जुटान हुआ है। इस मीटिंग में विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वहां के शीर्ष नेता इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार,  'हम' के राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन चल रहा है। इसके साथ ही संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी चर्चा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हम के एनडीए में शामिल होने के बाद लिहाजा आगामी चुनाव में पीएम मोदी के हाथों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा हो रही है।


वहीं, इस मीटिंग से पहले हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार जी NDA में शामिल होते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। ये हमारा नहीं बल्कि ये बीजेपी का विषय है। हमलोग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हमारी जीत होगी।


उधर, दिल्ली में चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की हुई मुलाकात पर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पटना के दही-चूड़ा भोज में मिले थे तो उसमें ये तय हुआ कि शाम में हमलोग दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इसके बाद हमलोग चाय पर मिले लिहाजा मुलाकात तो इतनी बड़ी बात नहीं है।