दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, अब 24 मई तक रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, अब 24 मई तक रहेंगी पाबंदियां

DESK: दिल्ली में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया। एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दिल्ली में अब 24 मई तक पाबंदियां जारी रहेगी। 


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को अब 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। केजरीवाल ने बताया कि वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भी लिखी गयी है।  


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में कमी आने लगी है और पिछले दो-तीन दिनों में संक्रमण की दर भी घटती जा रही है। ऐसे में दिल्ली के हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।


सीएम केजरीवाल ने कहा कि "लॉकडाउन 17 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए था। दिल्ली में काफी अच्छी रिकवरी हो रही है। कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है। हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं। अब अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है."