दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया गया, 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद किये गए

दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया गया, 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद किये गए

DELHI : भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते दायरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को ऐतिहासिक 30 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार एहतियातन कई फैसले ले रही है, जिसमें सिनेमाघरों को बंद रखने का निर्णय भी शामिल है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पहले ही उन स्कूलों और कालेजों को बंद रखने का आदेश दिया है, जहां एग्जाम खत्म हो चुके हैं.


देशभर में कोरोनावायरस के लगभग 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. केरल और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश और लद्दाख में भी कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं. सरकार ने लोकसभा में आज ही कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता पर विस्तार से जानकारी दी है, लेकिन दिल्ली में इस महामारी की आशंका को देखते हुए खास अलर्ट रखा जा रहा है.