दिल्ली में कोरोना की डरावनी वापसी, साढ़े सात महीने बाद लगभग 2000 केस आये

दिल्ली में कोरोना की डरावनी वापसी, साढ़े सात महीने बाद लगभग 2000 केस आये

DELHI : कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त वापसी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एकबार फिर लोगों को डरा रहा है। साढ़े सात महीने बाद एक बार फिर संक्रमण की रफ्तार पूरी स्पीड में नजर आ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 1906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 1984 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हुई है। 


हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1411 मरीज कोरोना का हराकर ठीक हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 6 लाख 59 हजार के ऊपर जा पहुंचा है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 11 हजार 12 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण की दर 2.77 फीसदी हो गई है। 


दिल्ली में फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या 8000 के पार चली गई है। राज्य में 8032 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 4639 मरीजों को होम आइसोलेशन में हैं। बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में रिकवरी रेट भी गिरा है। दिल्ली में रिकवरी रेट 97.11 फीसदी हो गई है। फिलहाल दिल्ली में 1849 कंटेनमेंट जोन है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 68000 से ज्यादा लोगों कोरोना टेस्ट कराया गया है। इनमें 52000 से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल है।