1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Jun 2021 12:42:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गये। मिली सूचना के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही। आज दोपहर 12.02 बजे दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भूकम्प के झटके महसूस किए गये। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के उत्तर पश्चिम में 8 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप धरती की सतह से 7 किलोमीटर नीचे आया।
इससे पूर्व कल शनिवार की देर रात अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में करीब 1 बजकर 2 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता 3.1 रही। वहीं मणिपुर के शिरुऊ में भी रात 1 बजकर 22 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता 3.6 थी।