दिल्ली में सड़क पर डूब गई चलती बस, यात्रियों को फायर बिग्रेड की टीम ने किया रेस्क्यू

दिल्ली में सड़क पर डूब गई चलती बस, यात्रियों को फायर बिग्रेड की टीम ने किया रेस्क्यू

DELHI:  दिल्ली और एनसीआर में बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन यह राहत परेशानी में बदल गई. इतना तेज बारिश हुआ की कई एरिया में जल जमाव हो गया है. सड़क पर बस भी डूब गई. जिसमें यात्री सवार थे. तुरंत फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला. 


हो रही है तेज बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव हो गया गया है. मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.



मिंटो रोड में डूबी बस

बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. ऐसे में सड़क पर पानी कितना है. इसका अंदाज भी नहीं लग पा रहा है. दिल्ली के मिंटो रोड पर एक डीटीसी के बस को ड्राइवर लेकर जा रहा था, लेकिन उससे पानी का अंदाजा नहीं था. जिसके कारण बस आधे से भी ज्यादा ऊंचाई तक पानी में डूब गई. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.