दिल्ली के गोदाम में लगी आग ने बिहार के 9 लोगों की छीन ली जिंदगी

दिल्ली के गोदाम में लगी आग ने बिहार के 9 लोगों की छीन ली जिंदगी

DESK: राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक कपड़े की गोदाम में लगी आग ने बिहार के 9 लोगों की जिंदगी छीन ली है. गोदाम में लगी भीषण आग बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर तक पहुंच गई. रविवार रात हुए इस हादसे में घर में सो रहे बिहार के 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में 5 दरभंगा और 4 लोग मधुबनी के रहने वाले थे. 

  

बताया जा रहा है कि साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का गोदाम था. आग इतनी भीषण थी कि पूरी बिल्डिंग को उसने अपनी चपेट में ले लिया. ग्राउंड फ्लोर को अमरनाथ ने विनय कटियार नाम के व्यक्ति को किराये पर दे रखा था, जिसमें वो कपड़े का गोदाम चला रहा था. 


फर्स्ट फ्लोर पर मधुबनी के पाली मोहन गांव के रहने वाले उदयकांत अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ रहते थे. वहीं दूसरी मंजिल पर मकान मालिक अमरनाथ झा अपने परिवार के साथ रहते थे. इस हादसे में अमरनाथ के पिता, उनकी पत्नी, भाभी, भाभी की मां की मौत हो गई. मृतकों में दरभंगा के लगमा गांव के रहने वाले उदयकांत चौधरी, उनकी पत्नी, 10 साल की बेटी, 7 साल का बेटा, और 3 महीने की बेटी शामिल है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम फैल गया है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग में बिहार के 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.