समस्तीपुर में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 01:36:54 PM IST

समस्तीपुर में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : इस वक्त ताजा खबर निकल कर सामने आ रही है समस्तीपुर जिले से जहां नदी से एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही घर में घर में मातम छा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के मोरबा डीह की है. जहां मुसरीघरारी थाना इलाके में बूढ़ी गंडक नदी के विशनपुर घाट पर एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा. उन्होंने फौरन इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट