ब्रेकिंग न्यूज़

Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत

बिहार में गुरूजी की पिटाई: डांटने से गुस्साएं छात्रों ने शिक्षकों को लात-घूसों से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Sep 2024 10:44:33 PM IST

बिहार में गुरूजी की पिटाई: डांटने से गुस्साएं छात्रों ने शिक्षकों को लात-घूसों से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

- फ़ोटो

KAIMUR: गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय। गुरु के लिए लिखे संत कबीर के इस दोहे में यह बताया गया कि यदि गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए। गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना ही उत्तम है क्योंकि इनकी कृपा से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत कबीर का दोहा यह बताता है कि छात्र के जीवन में गुरू का स्थान बड़ा है। लेकिन कलयुग में कुछ छात्रों को यह बात समझ में ही नहीं आती।  वो गुरु के साथ ऐसी हरकत कर देते हैं कि जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। 


जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के कैमूर जिले की घटना की जो बेहद शर्मसार करने वाली है। जहां टीचर के डांटने पर छात्रों ने मिलकर शिक्षकों को लात घूसों से पीट डाला। घटना कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की है जहां टीचर्स के साथ मारपीट की गयी। घटना 10 सितंबर की बतायी जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो 12 सितंबर को अपलोड किया गया है।


 घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षकों ने कुछ बच्चों को स्कूल में पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। इसी बात से छात्र गुस्सा थे और अपने साथियों को लेकर स्कूल में आ गये और शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने 5 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। स्कूल के टीचर अभिषेक ने बताया कि पिटाई करने वाले लड़के कह रहे थे कि कौन शिक्षक बच्चों को डांटता और पीटता है। इतना कहते ही कुर्सी उठाकर शिक्षकों पर पटक दिया और पिटाई भी करने लगे। घटना में चार शिक्षक घायल हो गये हैं। 


भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने पांच छात्रों की पहचान कर ली है। जिसमें अधिकतर स्कूल के ही छात्र हैं। एक छात्र से पूछताछ की जा रही है। उसी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान की जा रही है।