दारोगा बहाली वायरल पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा माफिया ने रची थी साजिश, जैमर के कारण करोड़ों के कारोबार पर लगा ग्रहण

दारोगा बहाली वायरल पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा माफिया ने रची थी साजिश, जैमर के कारण करोड़ों के कारोबार पर लगा ग्रहण

PATNA: दारोगा बहाली परीक्षा के पेपर लीक की अफवाह फैलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक और हंगामा-उपद्रव के पीछे परीक्षा माफिया ने पूरी साजिश रची थी. इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि दारोगा बहाली के पेपर लीक की खबर फैलाने के पीछे परीक्षा माफिया का हाथ है.


परीक्षा माफिया ने इसके लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगने के कारण माफिया के पेपर लीक के करोड़ों के कारोबार पर ग्रहण लग गया. पेपर लीक करने वाला गैंग ब्लूटूथ और दूसरे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिये परीक्षा हॉल में बैठे परीक्षार्थियों तक फायदा पहुंचाता था. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर लगे जैमर से परीक्षा माफिया को जोरदार झटका लगा.


ख़बरों के मुताबिक बौखलाहट में माफिया नेटवर्क ने पेपर लीक की अफवाह के जरिये परीक्षा को डिस्टर्ब करने की प्लानिंग की. आरा और नवादा की घटनाओं से ऐसा ही लगता है. आरा में प्रश्न बांटने के अंतिम समय में हंगामे की आड़ में अभ्यर्थी क्वेशन्चन पेपर लेकर परीक्षा केंद्र की बाउंड्री फांद कर भाग निकले थे. पुलिस के मुताबिक कुछ परीक्षार्थियों ने जानबूझकर अफवाह फैलाकर हंगामा किया. वहीं जो छात्र प्रश्न पत्र लेकर भागे थे, उनकी जांच की जा रही है.