दारोगा की हत्या होने के बाद गुस्से में RJD, मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर बवाल

दारोगा की हत्या होने के बाद गुस्से में RJD, मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर बवाल

PATNA : सीतामढ़ी में शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में दारोगा की हत्या किए जाने के बाद बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव का विवादित बयान बुधवार को सामने आया था. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा था कि अमेरिका के पार्लियामेंट में भी गोलियां चल जाती हैं. मंत्री विजेंद्र यादव के बयान के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज होती दिख रही है.


मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को आरजेडी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि मंत्री विजेंद्र यादव एक सीनियर नेता हैं और इसके बावजूद उनकी तरफ से दिया गया बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. भाई बिरेंद्र ने कहा है कि बिहार सरकार का मंत्री होने के बावजूद इस तरह के बयान की उम्मीद लोग नहीं करते हैं. इतना ही नहीं आरजेडी ने बिहार के मध्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि पुलिस अधिकारी होने के बावजूद राजनीति में आने पर मंत्री जो बयान दे रहे हैं वह हैरत भरा है. 


भाई बिरेंद्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी केवल कागज पर दिखाने के लिए ही है. धरातल पर इसकी इसकी क्या है इससे सभी भली-भांति वाकिफ हैं. मुख्यमंत्री से अब यह सरकार चल नहीं रही है, मुख्यमंत्री अब बस अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी तरह सरकार चला रहे हैं. 


उधर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि जिसने भी दरोगा की हत्या की, उसके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सतर्क है और विजेंद्र यादव के बयान का हरी भूषण ठाकुर ने बचाव किया है.