दर्जनों पक्षियों की अब तक हो चुकी है मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीणों में दहशत

दर्जनों पक्षियों की अब तक हो चुकी है मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीणों में दहशत

SUPAUL: सुपौल के सदर थाना क्षेत्र स्थित छपकाही गांव में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। यहां पिछले कई दिनों से पक्षियों की लगातार मौत हो रही है। 


कौवे के अलावे बत्तख और मुर्गियां भी तड़प-तड़प पर मर रहे हैं। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। हालांकि बर्ड फ्लू से मौत की बात से वे इनकार कर रहे हैं। जांच टीम की माने तो न्यूरिटिक बीमारी की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है।


बता दें कि न्यूरिटिक बीमारी खान-पान से जुड़ी है। वन विभाग की जांच टीम ने बताया कि मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि कई कौवों को पेड़ से नीचे गिरने के बाद तड़प-तड़प कर मरते उन्होंने देखा है। 


गांव के पशु चिकित्सक का दवा भी काम नहीं कर रहा है। अब तक कौवों के अलावे दर्जनों बत्तख और मुर्गियों की भी मौत हो चुकी है। पक्षियों की मौत आखिर क्यों हो रही है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पक्षियों के इस कदर हो रही मौत से गांव के लोग भी हैरान हैं। लोग बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जता रहे हैं।