PATNA: दरभंगा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झड़प को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रभावित इलाकों में हालात को काबू में करने के उद्देश्य से सरकार ने सोशल साइट्स को 17 से 19 फरवरी तक बैन कर दिया है।
दरअसल, दरभंगा में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गया था। इस घटना के बाद जिले में अगले तीन दिनों तक दरभंगा में कई सोशल साइट को बैन किया गया है। गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग ने दरभंगा में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप, वी चैट, टेलेग्राम, गूगल प्लस, स्नैपचैट, स्काइप समेत कई अन्य सोशल साइट्स पर तीन दिनों तक बैन लगा दिया है।