बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर तेजस्वी ने बांटा खाना, RJD बोली...CM नीतीश दुबके हैं घर में

बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर तेजस्वी ने बांटा खाना, RJD बोली...CM नीतीश दुबके हैं घर में

DARBHANGA: तेजस्वी यादव आज दरभंगा पहुंचे हैं. दरभंगा में तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और खाना बांटा. इसके बाद पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरजेडी ने कहा कि तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच में हैं, लेकिन नीतीश कुमार बाहर नहीं निकल रहे हैं. 


मंत्री और सीएम दुबके हैं घर में

आरजेडी ने कहा कि दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सभी मंत्री अपने घरों में दुबके बैठे हैं लोग कोरोना और बाढ़ से त्रस्त हैं. लोग कोरोना ही नहीं भूख से भी मर रहे है. ऐसे में तेजस्वी ग़रीबों के बीच दुःख-दर्द बांटने पहुंचे हैं. 


बाढ़ पीड़ितों के बीच तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना से बहुत बुरा हाल हो गया है. बीजेपी के एमएलससी की कोरोना से निधन हो गया है. कई नेता, जिलों के एसपी, और डीएम और अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं. सीएम हाउस, राजभवन के कर्मचारी संक्रमित हैं. वह भी ऐसे में जब बिहार में टेस्ट कम हो रहा है. एनएमसीएच के अधीक्षक के हटाने के सवाल पर कहा कि सच बोलने वाले को हटाया जा रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भी हटाया गया था.