दरभंगा शहर में घुसा बागमती नदी का पानी, सड़क पर चल रही नाव, JDU विधायक का घर भी पानी से घिरा

दरभंगा शहर में घुसा बागमती नदी का पानी, सड़क पर चल रही नाव, JDU  विधायक का घर भी पानी से घिरा

DARBHANGA: कई मुहल्लों में बागमती नदी का पानी घुस गया है. रत्नोपट्टी,शुभंकरपुर, बाजितपुर,बेला, बड़ा बाजार,शिवाजीनगर, सेनापत, भगवानदास, जीतूगाछी आदि मोहल्ले जलमग्न हो गये हैं. वार्ड 8, 9 और 23 में चारों तरफ करीब छाती भर पानी है. बाढ़ के पानी से जेडीयू विधायक भी नहीं बचे हैं. उनके घर के चारों पानी भरा हुआ. वह खुद परेशान हैं. 

वार्ड 30 में शेर मोहम्मद, भीगो तथा सहनी टोले के अलावा अब मिर्जाहयात और नीम चौक क्षेत्र भी बाढ़ के पानी से घिर गया हैं. वार्ड 20, 21 और 22 में लगातार नदी का पानी फैल रहा है. सड़कें डूब गयी हैं. वार्ड 6, 7 के अधिकांश इलाके की सड़क पर घुटना से ऊपर पानी का बहाव हो रहा है. वार्ड 10 के गुदरी बाजार सब्जी मंडी का दक्षिण भाग पानी में डूब गया है.

एक तो पहले से ही केवटी प्रखंड में आधा दर्जन बांध टूटे हुए थे ऊपर से शीशो पूर्वी के बिरने में बांध टूटने से धीरे धीरे शहर में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. महाराजीपुल,पटेल चौक में बाढ़ की जो तस्वीर बन गयी है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वर्तमान जलस्तर 2017 के जलस्तर को छूता हुआ नजर आ रहा है. पानी दिनोदिन लगातार बढ़ ही रहा है ऐसे में लोगों का जीवन और विकट होता जा रहा है.

जेडीयू विधायक परेशानी

वहीं जदयू से हायाघाट विधायक जिनका आवास दरभंगा के शिवाजीनगर में है और बाढ़ में डूबा है. सरकारी व्यवस्था को ले काफी नाराज नजर आए. उन्होंने यहां तक कह दिया सरकार में लोग कहेंगे सरकार का विरोध कर रहा हूं अगर सरकार में नहीं होता तो शिवाजीनगर चौक पर धरने पर बैठ जाता.