सरकारी व्यवस्था कम पड़ी तो मुखिया ने खुद ही खरीदा सेनेटाइजर मशीन, कोरोना से बचाने के लिए पंचायत को खुद कर रहे सेनेटाइज

सरकारी व्यवस्था कम पड़ी तो मुखिया ने खुद ही खरीदा सेनेटाइजर मशीन, कोरोना से बचाने के लिए पंचायत को खुद कर रहे सेनेटाइज

DARBHANGA : कोरोना महामारी के संकट की घड़ी  में सरकार के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय जन प्रतिनिधि अपने स्तर से इस संक्रमण की चेन को तोड़ने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में  बहादुरपुर प्रखंड के मेकना बैदा पंचायत के मुखिया मो. कलाम ने कोरोना से जंग में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वे खुद ही सेनेटाइजर मशीन एवं अन्य उपकरण खरीदकर पंचायत के हर घर को खुद सेनेटाइज कर रहे है. मुखिया के द्वारा ना सिर्फ मास्क का प्रयोग बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही हैं. 

मुखिया के काम से खुश होकर ग्रामीण कर रहे है तारीफ 
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कीि हमारे पंचायत के मुखिया के द्वारा पहले लॉकडाउन से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन, मास्क का वितरण किया गया था. इसके साथ  ही वे लोगों को सोशल डिस्टेसटिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे थे.  लॉकडाउन के दौरान जो भी प्रवासी लोग गांव पहुंचे, उनके   क्वारंटाइन सेंटर में रखवाने से लेकर खाने-पीने का भी पूरा ख्याल रखते हैं. 

खुद ही मंगाया सेनेटाइजर मशीन 
मुखिया मो. कलाम ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, अपने पूरे पंचायत के लोगों को सुरक्षित रखना चाहता हूं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने खुद से सेनेटाइज करने के लिए मशीन और अन्य उपकरण को ऑनलाइन से मंगवाया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस सेनेटाइज मशीन को चलाने में चार प्रकार का केमिकल लगता है और पूरे पंचायत के घर को सेनेटाइज किया जा  रहा है. उन्होंने कहा की बाहर से आनेवाले प्रवासियों पर उनकी पैनी नजर रहती है, ताकि पंचायत में संक्रमण न फैले.