1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 29 May 2020 12:38:07 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस कहर ने अब अधिकारियों को अपने चपेट में ले लिया है. दरभंगा जिले के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.
आईपीएस अधिकारी से लेकर बीडीओ तक शामिल
बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों को कोरोना हुआ है उसमें आईपीएस अधिकारी से लेकर बीडीओ तक शामिल हैं. इन अधिकारियों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.
नगर निगम ऑफिस में भी कोरोना
दरभंगा नगर निगम में भी कोरोना का संक्रमण हो गया है. नगर निगम के दो कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. इसके अलावे एक अधिकारी का ड्राइवर भी संक्रमित हुआ है. इसके साथ ही दरभंगा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खंख्या 87 हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार में आईपीएस और आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.