DRABHANGA: कुशेश्वरस्थान विधानसभा से जदयू विधायक शशि भूषण हजारी वोट मांगने के लिए गए थे, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आपने 10 सालों में कुछ नहीं किया है. अगर विकास का कुछ काम किया है तो उसका हिसाब दे दीजिए. ग्रामीण ने उनके विरोध में नारेबाजी भी करने लगे. यह मामला उजुआ के तेगच्छा गांव का है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधायक को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं रहता है. सिर्फ चुनाव के समय भी जनता के बीच दिखते हैं. चुनाव जीतने के बाद वह ग्रामीणों को भूल जाते हैं. विरोध के कारण विधायक शशिभूषण हजारी परेशानी में पड़ जाते हैं. वह किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश करते हैं. लेकिन ग्रामीणों भी मौका मिलता है तो सुनाने में पीछे नहीं हटते हैं.