इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 10 Jan 2020 02:24:28 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुरुजी को एक युवक कई लोगों के सामने चप्पल से पिटाई कर रहा है और गुरुजी इसका विरोध करने के बजाय चुपचाप पिटाई खा रहे थे.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दरभंगा का है और छेड़खानी के आरोप में सरेआम गुरूजी की पिटाई की गई है. पंचायत द्वारा गुरुजी को पांच बार चप्पलों से पिटाई का फरमान जारी किया है और 21 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया. आरोपी शिक्षक का नाम अशोक राम बताया जाता है. इस बारे में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कही है.
बताया जाता है कि वीडियो तीन महिने पहले का है, लेकिन इन दिनों वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है. पंचायत में शिक्षक के नाम पर कलंक एवं शिक्षा जगत को तारतार करने की बात कही जा रही है. पंचायत में कहा जा रहा है कि आज आपका जान बचा लिया गया है. विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है, नहीं तो आपकी नौकरी चली जाती. जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक का इतिहास ऐसा रहा है. पहले भी आरोपी पर कई बार इस तरह का मामला सामने आ चुका है, लेकिन आजतक वे बचते आये हैं. इलाके के सीआरसी और जनप्रतिनिधि आदि ने भी मामले की पुष्टि की है. वहीं ऐसी घिनौनी हरकत के बाद आरोपी शिक्षक का दूसरे जगह तबादला भी कर दिये जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन उसने योगदान करने से मनाही कर दिया गया है. इधर डीएसओ संजय कुमार देव कन्हैया ने कहा है कि इस तरह की संगीन मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जायगी. वहीं बीइओ मनोज कुमार ने भी सामने आने पर कार्रवाई करने की बात कही है .
जानकारी के मुताबिक, मामला सदर प्रखंड स्थित बिजली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का है. कुछ महीने पहले ही अशोक राम पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. इसके बाद विद्यालय में पंचायती हुई थी. जिसमें स्थानीय सरपंच, मुखिया और पंचायत के अन्य लोगों के साथ विद्यालय के प्राचार्य सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. सर्वसम्मति से पंचायत की तरफ से आरोपी शिक्षक को मौके पर पांच चप्पल मारने एवं 21 हजार रुपया जुर्माना देने का आदेश सुनाया गया. साथ ही पंचों ने आरोपी शिक्षक को उक्त विद्यालय में अब नहीं आने का निर्देश दिया था.