दरभंगा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, मची अफरातफरी; कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

दरभंगा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, मची अफरातफरी; कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर निकल कर समाने आ रही है। यहां बेला मोड़ स्थित रैक पॉइंट पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद रेल परिचालन बाधित है। साथ ही बेला- मनीगाछी रूट पूर्णत बाधित हो गया है। हालांकि, घटना के बाद रेल प्रसाशन काफी एक्टिव नजर आ रहा है और फिलहाल एक बोगी को पटरी पर लाया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंताओं के एक दल के साथ मौके पर पहुंच कर पटरी को दुरुस्त करने के प्रयास में लगे है। दुर्घटना के बाद से अप लाइन से कुछ गाड़ियों को पास कराया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जांच की जा रही है। मालगाड़ी के इन डिब्बों में सीमेंट लोड किया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच करने का आदेश भी जारी किया है।


दरभंगा जंक्शन के रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के सीमेंट भरे तीन कोच के बेपटरी हो जाने के संबंध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि उक्त मालगाड़ी जबलपुर से दरभंगा पहुंची थी। इसमें सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। मालगाड़ी को जब शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान तीन कोच बेपटरी हो गयी। 


डीआरएम ने बताया कि घटना के समय से कंगवा गुमटी से आवागमन भी बाधित हो गया था। कोच के अंदर सीमेंट के रखने में लेवलिंग ठीक नहीं होने के कारण कोच असंतुलित होकर एक तरफ बेपटरी हो गया। दरभंगा एवं समस्तीपुर के एआरटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) के सहयोग से इसे पटरी पर पहुंचा दिया गया।