DARBHANGA: दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर तैनात टीसी पंकज प्रकाश की महिला और तीन युवकों ने मिलकर पिटाई कर दी। घायल टीसी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। टीसी ने महिला से टिकट दिखाने को कहा जो उसे नागवार गुजरा। कहने लगी कि तुम मुझे पहचानते नहीं हो कि मैं कौन हूं? वो खुद को महिला सिपाही बता टीसी पर रौंब दिखा रही थी। टीसी की पिटाई की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी को देख पिटाई करने वाले दो युवक फरार हो गये जबकि महिला और एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि टिकट कलेक्टर पंकज प्रकाश की ड्यूटी लहेरियासराय स्टेशन के बाहर थी। वो ट्रेन यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे तभी एक महिला को उन्होंने टिकट दिखाने को कहा जिससे वो भड़क उठी कहने लगी तुम मुझे पहचानते नहीं हो क्या? वो टीसी से भीड़ गयी महिला का साथ देने के लिए तीन युवक भी पहुंच गये। चारों मिलकर टीसी पर टूट पड़े और पंकज प्रकाश की पिटाई कर दी।
महिला सुधा कुमारी टीसी से बहस करने लगी और कॉलर पकड़कर कहने लगी कि तुम मुझे पहचानते नहीं हो कि मैं कौन हूं? वो खुद को दरभंगा SSP कार्यालय में तैनात महिला सिपाही बता रही थी और टीसी पर अपना रौंब दिखा रही थी। वो टीसी पर गाली देने का आरोप लगाया। महिला कह रही थी कि तुमने मुझे गाली क्यों दी? तुमने मुझे क्यों पकड़ा? वहां मौजूद युवकों से महिला सिपाही वीडियो बनाने की बात कहने लगी।
इस दौरान लहेरियासराय स्टेशन पर हंगामा होता रहा। हंगामें की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी को देख दो युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया जबकि महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वही पीड़ित टीसी ने तीन युवक और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद जीआरपी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्या महिला दरभंगा एसएसपी कार्यालय में पोस्टेड है या फिर वो झूठ बोल रही है। वही चारों युवकों की भी पहचान की जा रही है।