ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनीतिक प्रचार करना मास्टर साहब को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Elections : बिहार में जातीय जनगणना नहीं बल्कि इस समीकरण को ध्यान में रख हुआ कैंडिडेट चयन ; जानिए क्या है पूरी बात Bihar News: अजब पुलिस की गजब कहानी! महिला का पर्स काटकर भागे बदमाश, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज Bihar Election 2025 : द‍िल्‍ली से PM मोदी ने सेट क‍िया 'बिहार चुनाव का टोन',कर्पूरी ग्राम से रैलियों का शंखनाद, इन चीजों पर रहेगा जोर Bihar News: बिहार में राजद प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संजीव कुमार पर दर्ज हुई FIR, थानाध्यक्ष ने लगाया कॉल कर धमकाने का आरोप Bihar News: भांजे ने मामी की तिजोरी की साफ, मौज-मस्ती में खर्च कर डाला लाखों रुपए Matric Exam: 2027 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, बढ़ाई गई पंजीकरण की अंतिम तिथि Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीटें तय, फिर भी 11 सीटों पर होगी फ्रेंडली फाइट; नामांकन नहीं वापस हुए Bihar Election 2025: जानिए दूसरे चरण में कितने कैंडिडेट को आप कर सकते हैं वोट,तेजस्वी के लिए पीछे हटे राहुल और सहनी के कैंडिडेट; क्या है रणनीति?

'दरभंगा एम्स को लेकर दिक्कत आई ....', बोले CM नीतीश कुमार ... वाजपेयी के शासन में बिहार को मिला था पहला एम्स

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Nov 2024 11:42:19 AM IST

'दरभंगा एम्स को लेकर दिक्कत आई ....', बोले CM नीतीश कुमार ... वाजपेयी के शासन में बिहार को मिला था पहला एम्स

- फ़ोटो

DARBHANGA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा पहुंच गए हैं। दरभंगा के शोभन में वे बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रख रहे हैं। एम्स के साथ प्रधानमंत्री कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरी बार, पीएम नरेंद्र मोदी का शासन शुरू हुआ तो 2015 में भी बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था। अब इसका निर्माण हो रहा है इससे काफी ख़ुशी हो रही है। 


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया जा रहा है। इससे बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का फैसला लिया गया था। पटना में एम्स बना और काफी लोग इलाज कराने यहां आते हैं। दूसरी बार, पीएम नरेंद्र मोदी का शासन शुरू हुआ तो 2015 में भी बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से हम जाकर मिले थे। उसके बाद अब इसका निर्माण हो रहा है। 


इसके अलावा सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स में तब्दील करने की बात कही गई थी। मगर उसमें थोड़ी दिक्कत आई थी। फिर शोभन में एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया गया। इसे अब स्वीकार कर लिया गया है। राज्य सरकार इस तक पहुंच बनाने के लिए रास्ता चौड़ा करने जा रही है। डीएमसीएच में एम्स बनाना संभव नहीं था। नई जगह एम्स बनने से दरभंगा से विस्तार होगा।


बता दें कि, इसके अलावा पीएम मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम आज जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे उसमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा पीएम अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। इसके निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी।