डर रहे के चाहीं, मिर्जापुर के कालीन भईया बोलते हैं..कार में बैठकर पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, कहा..लोग डरेंगे तब हमें खुशी मिलेगी

डर रहे के चाहीं, मिर्जापुर के कालीन भईया बोलते हैं..कार में बैठकर पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, कहा..लोग डरेंगे तब हमें खुशी मिलेगी

BETTIAH: बेतिया में चौंकाने वाला वीडियो वायरल सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो चलती गाड़ी का है जिसमें कई लोग सवार हैं। उसमें से एक शख्स गाड़ी में बैठकर पिस्टल लहराते नजर आ रहा है। वीडियो में युवक न केवल पिस्टल लहरा रहा है बल्कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों को धमकाते हुए भी दिख रहा है। वायरल वीडियो में युवक आपस में बातचीत करते हुए किसी चौकीदार को अभद्र गाली दे रहा है। 


कार में बैठकर पिस्टल लहराते युवक को देख लोग भी डर गये। वीडियो में वह कह रहा है कि चौकीदार साहब माने कुछों ना..डर रहे के चाही कालीन भईया बोलते हैं..आप लोग डरिये इससे हमको खुशी मिलता है। डर जरूरी है। फिर ग्रामीणों से पूछता है कि किसका खस्सी (बकरा) है फिर कार सवार आगे निकल गये। 


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे युवकों को पहचान की। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह वीडियो नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है और यह एक फिरौती के लिए अपहरण के मामले से जुड़ा हुआ है। 


पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पप्पू पटेल और मुन्ना नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों, जिनमें चांद भी शामिल है, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट