PATNA : हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग की है. दानिश रिजवान ने पत्र में लिखा है कि तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन में चिराग पासवान की संलिप्तता की जांच की जाए.
दानिश रिजवान ने पत्र में लिखा है कि देश के बडे दलित नेता कुछ दिन पहले हम सब को छोड़कर कुछ दिन पहले स्वर्ग सिधार गए, उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. लेकिन लोग जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान उनके निधन के ही दूसरे दिन शूटिंग कराते और हंसते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं कट टू कट शूटिंग की भी बात करते रहे. जिसके बाद अब स्व. रामविलास पासवान जी के प्रशंसकों के बीच संदेह उत्पन्न हो गया है. जिसके बाद अब चिराग पासवान कटघरे में खड़े हो गए हैं. अस्पताल पर सवाल उठाते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री के भर्ती होने के बाद भी आखिर किसके कहने पर अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया.
किसके कहने पर अस्पताल ने सिर्फ तीन लोगों को मिलने की इजाजत दी. इसके अलावे भी कई तरह के सवाल हैं जो लोगों के मन में खड़ा हो रहे हैं. इसे लेकर रामविलास पासवान जी के निधन की न्यायिक जांच की जाए.