1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jun 2022 08:06:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के दानापुर से आ रही है, जहां एक टैंकर ने तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में तीनो की मौत हो गई है. वहीं घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. गुस्साए लोगों ने पुलिस को भी घेरे में ले लिया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
घटना को लेकर स्थानीय मनीष कुमार ने बताया कि इस इलाके में तेल टैंकर ओवर स्पीड चलती है। टैंकर चालक तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते हैं, जिससे सड़क हादसे आम हो गए हैं. इससे पहले भी कई लोगों की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लोगों ने हंगामा के साथ आगजनी भी शुरू कर दिया। सूचना पाकर बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लोग पुलिस वालों के साथ भीड़ गए। काफी देर बाद मामले पर काबू पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.