PATNA: पटना में ‘जल प्रलय’ झेल रहे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. दानापुर में 6 दिनों से करीब डेढ़ लाख लोग ‘जल कैदी’ बने हुए हैं. भीषण जल जमाव के कारण दानापुर के दो दर्जन मोहल्लों में करीब डेढ़ लाख लोग घरों में कैद हैं.
इस इलाके के रास्तों और गलियों में अभी भी छुटनों से लेकर कमर तक पानी लगा हुआ है. घरों में पानी घुसने के कारण इलाके के लोग बेहाल हैं. पानी धीरे-धीरे कम तो हो रहा है लेकिन लोगों की मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. लोगों को ना खाने के लिए अन्न नसीब हो रहा है और ना पीने के लिए पानी.
वहीं पानी अब बेहद गंदा हो गया है, पानी में कई जानवर मरे पड़े हैं. लिहाजा बदबू से लोग बेहाल हैं. इसके साथ ही महामारी की आशंका से लोगों में डर का माहौल है. वहीं इन इलाकों में सरकार की ओर से किसी तरह की मदद नहीं पहुंची है. पानी में फंसे लोगों को प्रशासन की ओर से किसी तरह की सहायता नहीं की जा रही है.