Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 May 2021 03:55:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : दानापुर कैंट इलाके में सैन्य अधिकारियों की तरफ से आप लोगों का रास्ता बंद किए जाने का मामला अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक जा पहुंचा है. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने अब इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के अंतर्गत आने वाले दानापुर विधानसभा में दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारियों के द्वारा आम रास्ता को लेकर हमेशा कोई न कोई बखेड़ा खड़ा किया जाता रहा है. अब नया मामला दानापुर अनुमंडल कार्यालय का रास्ता रोके जाने से जुड़ा है. दानापुर अनुमंडल कार्यालय के लिए रास्ते पर सेना द्वारा चेक पोस्ट बनाकर अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों समेत अन्य लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस मामले को रक्षा मंत्री गंभीरता से लें.
सैन अधिकारियों की इस कार्यवाही से इस इलाके में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. लोगों को लग रहा है कि पहले की तरह ही अब अनुमंडल कार्यालय मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि सेना द्वारा पहले भी अन्य सड़कों को इसी तरह बंद कर दिया गया है. पहले चेक पोस्ट बनाते है और उसके बाद स्थाई निर्माण कर गेट लगाकर बंद कर देते हैं. पूर्व में भी इसी तरह सेना के अधिकारियों द्वारा 100 वर्षो से अधिक से चालू सर्वे रोड बैरक न0 1 से लोदीपुर चांदमारी सड़क सहित अन्य सड़कों को अकारण बंद कर दिया गया है. इसके संबंध में मैंने आपको पत्र लिखकर और व्यकिगत तौर पर भी अवगत कराया है.
पूर्व के मामलों में आम जनता से सीधा टकराव चल रहा था, वहीं अब नए मामले ने स्थानीय प्रशासन और आम जनता दोनों से टकराव की स्थिति पैदा कर दी है. सेना द्वारा रोज नया बखेड़ा खड़ा करने से परेशान होकर लोग यहाँ तक कहने लगे हैं कि दानापुर कैंट कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर देना चाहिए. कोरोना फैलने का बहाना बनाकर लोगों को परेशान करने की नीयत से रास्ता रोका जा रहा है. वैसे भी बिहार में लॉक डाउन लागू है. लोगों का आवागमन नियंत्रित है. ऐसे में दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारियों का यह तर्क स्थानीय प्रशासन के गले नहीं उतर रहा है. सांसद रामकृपाल यादव ने इस मामले में रक्षा मंत्री से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दानापुर के लोगों को इस मामले में उनसे न्याय की उम्मीद है.