दामाद तेज प्रताप पर भड़के चंद्रिका राय, बोले..लालू के बड़े बेटा पर क्यों नहीं होती है कार्रवाई

दामाद तेज प्रताप पर भड़के चंद्रिका राय, बोले..लालू के बड़े बेटा पर क्यों नहीं होती है कार्रवाई

PATNA: समधी लालू प्रसाद का साथ छोड़ चंद्रिका राय आज जेडीयू में शामिल हो गए. उनके साथ में दो और आरेजडी के विधायक थे. इस दौरान चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेज प्रताप पर हमला बोला और कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले तेज प्रताप यादव पर पार्टी क्यों नहीं कार्रवाई करती है. जबकि वह कई बार पार्टी के खिलाफ काम कर चुके हैं.

कारोबारी की पार्टी हो गई आरजेडी

आरजेडी के विधायक के निशाने के सवाल पर चंद्रिका राय ने कहा कि लालू के बड़े बेटे को कोई सज़ा नहीं दी जाती है. खेत खाए गदहा और मार खाए.. वाली कहावत आरजेडी में हो गई है. राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं है. किस तरह टिकट बंटवारा होता है. मेडिकल कॉलेज दिल्ली के पूंजीपति, मुंबई के शरीफ आ जाते है. आज राजद व्यवसायी पार्टी बन के रह गई है. 


नीतीश पर भरोसा

चंद्रिका राय ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार पर जो विश्वास किया है. वह नीतीश  कुमार ने बिहार में विकास किया है. विकास का नीतीश जी का जो भी काम होगा. वह हम करने का काम करेंगे. बता दें कि बेटी ऐश्वर्या राय और दामाद तेज प्रताप यादव के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. इस बीच ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया और वह घर छोड़कर चली गई. लालू परिवार के लोगों ने भी ऐश्वर्या का सामान चंद्रिका राय के घर भेजवा दिया. जिसके बाद से दोनों परिवार में विवाद चल रहा है.  फिलहाल तलाक का मामला कोर्ट में है.