PATNA: HAM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह पर जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं। 16 जून को कैबिनेट का विस्तार होगा। दिल्ली में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज पटना पहुंचे।
पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे मंत्रिमडल विस्तार के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अधिकार है। दलित समाज का अपमान तो नीतीश कुमार ने कर ही दिया है। पहले जीतनराम मांझी का अपमान किया अब उनके बेटे संतोष सुमन को भी नहीं छोड़ा। नीतीश कुमार के लिए ये अब कोई बड़ी बात नहीं है। वे किसी को भी मंत्री और मुख्यमंत्री बना सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार दौरे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का महासंपर्क अभियान पूरे देश में चल रहा है। हमलोग दूसरी पार्टियों के पीछे नहीं चलते हैं। हम अपने काम को आगे बढ़ाते हैं। अभी हम 2014 के पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत की चर्चा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमको लगता है कि नीतीश कुमार को शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात हुई होगी। उनसे पूछिये कि इस संबंध में क्या पीएम मोदी से बात हुई थी?
23 जून को विपक्षी दलों की पटना में बैठक आहूत है। तेजस्वी यादव का कहना है कि इससे भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है। विपक्षी एकता की बैठक से पहले कही केंद्रीय जांच एजेंसियों से वह कार्रवाई करा सकती है। तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।
कहा है कि उनके पिता जी जब प्रदेश के सीएम थे तब पहली बार जेल वो किसके राज्य में गये थे? उस वक्त जनता दल का राज था ना कि भाजपा का राज था और ना ही किसी और पार्टी का राज था। तब उनके पिता जी लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उन्ही की पार्टी के प्रधानमंत्री थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि सारे भष्टाचारी मिले हैं तो डर लगेगा ही।